इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा मोरेह तथा टेंगनोपाल जिले के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन स्थानीय निर्मित पाइप गन, सात वाहन (4 पहिया -01, 2 पहिया -06), दो बुलेट प्रूफ वेस्ट कवर, एक बाओफेंग हैंडसेट बीएफ-ए 58 के साथ दो चार्जर और अन्य युद्ध जैसे उपकरण बरामद किए गए।
मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में कुल 132 नाके, चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में नियमों के उल्लंघन के संबंध में 1105 लोगों को हिरासत में लिया