जफराबाद: दबंगों ने एक परिवार को लाठी डंडा,रॉड से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मारकर किया बुरी तरह घायल, पीड़ित जिला अस्पताल में लड़ रहा है जिंदगी और मौत की लड़ाई सर पर धारदार हथियार से किया गया है वार, सर पर 25 से अधिक टाके चले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की एक महिला अपने भतीजे के साथ बाजार में सब्जी खरीदने गई थी तभी दूसरे गांव के कुछ मनभड़ किस्म के लड़के उसके साथ छेड़खानी करने लगे विरोध करने पर मारपीट हुई तो प्रतिशोध में थोड़ी देर में एक दर्जन से ऊपर बदमाश हॉकी डंडा धारदार हथियार व रिवाल्वर पिस्टल के साथ उक्त भुगतभोगी महिला के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिए ,लोगों ने किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई दबंग जाते-जाते घर में जमकर लूटपाट भी किए।बाद में पुलिस ने पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उनका इलाज चल रहा है एक की हालत गंभीर बनी हुई है। योगी सरकार के कानून व्यवस्था को सरेआम ठेंगा दिखाते हुए दबंगों ने खेला खूनी खेल,अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले ऐसे बदमाशों पर क्या कार्रवाई करती है।