बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव की अध्यक्षता में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित होने वाले युवा उत्सव के सम्बन्ध में विकास भवन स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 17 नवम्बर 2023 को युवा उत्सव आयोजित कराने के निर्देश दिये गये है। युवा उत्सव आयोजन में लोकगीत ग्रुप एवं एकल रूप में, लोकनृत्य ग्रुप एवं एकल रूप में, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, डिक्लेमेशन एवं फोटोग्राफी की प्रतियोगता आयोजित की जायेगी।
इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष की उम्र के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन बदायूँ के कार्यालय कक्ष – 321 में दिनांक 16-11-2023 तक सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक दो प्रवेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूँ द्वारा प्रतिभाग किया गया।