अमेठी। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम घेराबंदी करके तीन कछुआ तस्करों को धर दबोचा तथा उनके कब्जे से कछुआ समेत वाहन को कब्जे मे लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा ।
थाना क्षेत्र अंतर्गत जायस रोड पर स्थित महमदपुर हसवासुरवन मोड के निकट कछुआ तस्करी करने वाले उस समय पुलिस के हत्थे चढ गए जब मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राकेश सिंह मये दल बल व वन विभाग की टीम के साथ तिराहे पर पहुंचकर सामने तेज रफ्तार से आ रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया परंतु चालक फुर्ती दिखाते हुए साइड मे वाहन लगाकर भागने का प्रयास किया वही पहले से मुस्तैद पुलिस ने दौड़ाकर तीन लोगो को धर दबोचा तलाशी लेने पर वाहन मे ग्यारह सौ सरसठ कछुआ बरामद हुआ।
जिसकी कीमत पच्चीस लाख रुपए आंकी गई वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम मोती लाल निवासी गांधीनगर पालपुर जगदीशपुर व दूसरे ने अपना नाम अजय कुमार यादव निवासी ऊंचाहार रायबरेली व तीसरे ने राजबहादुर उर्फ पहलवान निवासी चतुरीपुर मऊ गौरीगंज अमेठी बताया ।
बरामद कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेजा ।इस संबंध मे कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है इनके विरुद्ध थाना जगदीशपुर व थाना जामों मे गैंगस्टर समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी ।