कलाकारों को बुलाकर प्रशासन ने किया वापस
बलिया महोत्सव के मंच पर कलाकारों को देनी थी प्रस्तुति
‘बलिया महोत्सव’ कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री ने की शुरुआत
बलिया। बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड बलिया के मैदान में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बलिया महोत्सव कार्यक्रम का आगाज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस बलिया महोत्सव कार्यक्रम में जनपद के संकल्प संस्था के स्थानीय कलाकार बलिया महोत्सव के मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रशासन द्वारा बुलाए गए थे। यह सभी कलाकार पूरी तैयारी के साथ मंच पर प्रस्तुति देने के लिए अपने निर्धारित समय पर आ चुके थे। लेकिन अचानक पद्मश्री कैलाश खेर के टीम के आ जाने के कारण स्थानिक कलाकारों का प्रोग्राम प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया। जिससे स्थानिक कलाकार मायूस हो गए और निराश होकर यहां से अपनी गंतव्य को रवाना हो गए। संकल्प साहित्य संस्था के प्रबंधक आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कल जिला प्रशासन द्वारा बलिया महोत्सव के मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति करने के लिए बुलाया गया था। मैं अपनी पूरी टीम के साथ पंडाल में पहुंच गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा बताया गया कि आप लोगों का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जिससे हम जनपद के स्थानीय कलाकार मायूस एवं निराश हो गए, क्योंकि हर कलाकार की ख्वाहिश होती है कि मंच पर प्रस्तुति दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम स्थानीय कलाकारों को बुलाकर घोर बेज्जती की गई है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।