46 वे दिन भी चंदिया हजारा में भूख हड़ताल जारी कटान रोकने के प्रति प्रशासन की लापरवाही से नाराज

पीलीभीत।तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा के नजदीक शारदा नदी कटान करते पहुंच चुकी है।गांव के लोग लगातार बाढ़ बचाव कार्य में लापरवाही का आरोप लग रहे हैं। शिकायत के बावजूद बाढ़ खंड और जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। कटान से कई ग्रामीणों की कृषि योग्य जमीन नदी में समा चुकी है। कटान रोकने के प्रति प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों का दूसरे दिन भी भूख हड़ताल बैठे है।इसको लेकर ग्रामीणों ने चंदिया हजारा बचाओ संघर्ष समिति बनाई है।

जिसका आरोप है कि तमाम ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार से शुरु की भूख हड़ताल धरना शुरू किया जो 46 दिन भी जारी रहा।क्षेत्रीय लोगों का आरोप शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी लगातार भूटान कर रही है।इसको लेकर कई बार ज्ञापन दिए और शिकायतें की उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज चंदिया हजारा बचाओ संघर्ष समिति भूख हड़ताल पर बैठी है।

Related Articles

Back to top button