-प्रशासानिक अधिकारी व परिजन शव को एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे गांव
-अधिकारियों की देखरेख में गांव के बाहर स्थित खेत में भाई ने शव को मुखग्नि देकर किया अंतिम संस्कार
असोहा,। थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मंगलवार शाम मजदूर का शव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी व बच्चों समेत अन्य परिजनों की सिसकियां सुनकर ढ़ांढ़स बंधा रहे लोगों के कलेजे को चीर कर रख दिया। देखते ही देखते मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य लोगों की मौजूदगी में गांव के बाहर स्थित खेत में शव को भाई ने मुखग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया है।
बतातें चलें कि क्षेत्र के भटपुरा गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय मुकेश जम्मू कश्मीर जिला पुलवामा के तुमची नौपोरा स्थित भट्ठे पर ईंट की पखाई का कार्य करता था। जहां सोमवार सुबह वह घर पर रुपये भेजने के लिए बैंक गया था। कमरे पर आते समय आतंकियों ने गोली मारकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद साथ काम कर रहे रिश्तेदार राकेश ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना के जवानों ने मुकेश के शव को जम्मू एयरपोर्ट से प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट भिजवाया गया। जहां नायब तहसीलदार आशुतोष पांडेय, कानूनगो ब्रजेश सिंह, लेखपाल जयशंकर सहित परिजन शव को लेकर एंबुलेंस से गांव आए। शव गांव पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार शाम को ही भाई राम विलास ने गांव स्थित खेत पर शव को मुखाग्नि दी। मुकेश की मौत को लेकर पत्नी कुसुमा, पिता गंगा प्रसाद, भाई रामविलास, हरिराम और बेटी निशा, खुशी व बेटे पंकज और बलबीर रो रोकर बेहाल होते रहे।