झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान सीएम योगी ने बुंदेलखंड रीजन को लेकर चर्चा की। जिसमें अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि बुंदेलखंड के सातों जिलों ने जेबीसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड को जेबीसी के लिए 1 लाख 45 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से कुल लक्ष्य का करीब 70 प्रतिशत पूरा कर लिया है, जबकि 30 प्रतिशत यानी की 53,240 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं। बुंदेलखंड रीजन के झांसी को जेबीसी के लिए 65 हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 61,352 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 94.4 प्रतिशत है। इसी तरह चित्रकूट को जेबीसी के लिए सात हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 6,517 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 93.1 प्रतिशत है। वहीं बांदा को जेबीसी के लिए एक हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 585 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 58.5 प्रतिशत है। जालौन को दस हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 7,016 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 70.2 प्रतिशत है। हमीरपुर को एक हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 373 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 37.3 प्रतिशत है। महोबा को एक हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 309 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 30.9 प्रतिशत है। ललितपुर को साठ हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 15,608 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो कुल लक्ष्य का 26 प्रतिशत है।