नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में हवा में प्रदूषण की गुणवत्ता बढ़ती जा रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)- इंडिया के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 पर पहुंच गया है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान की कटाई के सीजन के शुरू होने के साथ ही हर बार की तरह इस साल भी कई जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं।
पराली जलाने के साथ ही वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा को जहरीला बनाने का जिम्मेदार माना जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार खराब चल रही है। निगरानी एजेंसियों ने बात कहा है कि फिलहाल इसमें जल्द किसी सुधार की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है। केंद्र की दिल्ली वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के मुताबिक शहर की वायु गुणवत्ता अगले कुछ दिनों के दौरान ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ के बीच रहने की संभावना है। इस बीच दिल्ली राज्य सरकार ने वाहन प्रदूषण पर रोकथाम के लिए गुरुवार से एक अभियान भी शुरू किया। एक साल पहले उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने ऐसे ही एक अभियान के असरदार होने पर सवाल उठाते हुए उसे रोक दिया था।