विजयादशमी को बंगाली समाज ने मां दुर्गा का किया विसर्जन…

बलिया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं सेवा संस्थान बलिया के तत्वावधान में जगदीशपुर स्थित सेंट थॉमस स्कूल (जमुना पाठशाला) परिसर में षष्ठी तिथि को बंगाली समाज द्वारा पूजन अर्चन करने के बाद मां दुर्गा का पट खोला गया था। जिसका विसर्जन विजयादशमी तिथि को महावीर घाट पर किया गया। जबकि अन्य मूर्तिया आज यानी बुधवार को विसर्जित की जाएंगी। नगर के जगदीशपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेवा संस्थान वर्ष 1948 से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित करते चले आ रहा है। यह संस्थान जिले का सबसे पुराना है। यह बंगाली समाज द्वारा संचालित होती है। यहां मां का पट प्रत्येक वर्ष षष्ठी तिथि को खुलता है तथा बंगाली रीति-रिवाज से पूजन-अर्चन करने बाद खोली जाती है। जिसका विसर्जन मंगलवार यानी विजयादशमी को महावीर घाट पर किया गया।

Related Articles

Back to top button