मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या…

जयपुर:- कालवाड थाना इलाके सोमवार देर मामूली विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। ढाबे के बाहर हुए आपसी विवाद के बाद इस तरह से मारपीट में युवक की मौत होने के बाद हत्यारे शव को मंदिर के पास फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर जांच में जुटी है। मृतक की पहचान होने पर उसके परिवार को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से मृतक का घर करीब पांच किलोमीटर दूर था। हत्या की इस घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च शुरू कर दी है। इधर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह कालवाड़ थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी और पचास लाख के मुआवजे की भी मांग की। परिवार का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलने तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी झोटवाड़ा) सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि कालवाड़ इलाके में ही स्थित एक अंकल ढाबे पर सोमवार देर रात रामलाल गुर्जर(40) और उसके कुछ साथी खाना खा रहे थे। इसी दौरान वहां बैठे एक अन्य पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद जब रामलाल गुर्जर बाहर निकला तो उन लोगों ने रामलाल को बुरी तरह से पीटा। मारपीट करने के बाद जब उसकी मौत हो गई तो वह लोग रामलाल के शव को उठा ले गए और नजदीक ही गंगा माता मंदिर के नजदीक फेंककर फरार हो गए। मृतक रामलाल इलाके में ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। सिर पर चोट लगने से रामलाल गुर्जर की मौत हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रामलाल गुर्जर के साथ कुछ लोग और थे उनसे भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। इधर प्रिवार के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा हैं। परिवार का कहना है कि उनके घर में रामलाल गुर्जर ही केवल कमाने वाला था। परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए। जब तक बदमाश पकड़े नहीं जाते, मुआवजा नहीं मिलता, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।

Related Articles

Back to top button