सीतापुर । प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ”मिशन शक्ति फेज 4″ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा ।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस/शक्ति दीदी, महिला हेल्प डेस्क सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांव/कस्बा में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सुना जा रहा है ।
प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है । जिसमें थाना महमूदाबाद अंतर्गत ग्राम पैंतपुर व भिरवनपुरा में, थाना बिसवां अंतर्गत ग्राम गंगानगर, थाना सिधौंली अंतर्गत ग्राम लक्ष्मनपुर, थाना रामकोट अंतर्गत ग्राम शंकरपुर, थाना रामपुर मथुरा अतंर्गत ग्राम माफी व थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन भिठौली तथा अन्य समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामो में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संबंधित थानों की महिला आरक्षियों सहित पुलिस टीमो द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए ।
चौपाल में उपस्थित महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोo नंबर तथा सीयूजी नंबर परसंपर्क करने हेतु बताया गया तथा इस दौरान अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमते हुए संदिग्ध प्रतीत होते व्यक्तियो की चेकिंग/चेतावनी दी गयी।