फतेहाबाद:- धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नकदी गायब करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक ओर मामला टोहाना शहर में सामने आया। यहां एक युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। इस बारे पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
रविवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां निवासी देसराज ने कहा है कि उसका एसबीआई बैंक, जमालपुर शेखां में खाता है। उसने इस खाते का एटीएम भी जारी करवा रखा है। गत दिवस दोपहर को वह किसी काम से टोहाना आया था। वह टोहाना बस स्टैण्ड के सामने स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया। जब वह एटीएम से पैसे निकलवा रहा था तो इसी दौरान एक युवक पीछे से अंदर घुस आया और उसे झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसका पिन भी देख लिया।
बाद में वह वहां से वापस चला गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर उसके बैंक खाते से पैसे निकाले जाने बारे मैसेज दिया। चार बार में उसके खाते से कुल 31 हजार रुपये निकाले गए। इस पर वह बैंक में गया और पूछताछ की तो पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ था। इस पर पहले उसने अपने स्तर पर युवक की तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है