लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के गोरखपुर जिले में आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। वह मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
दरअसल, आज मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसको संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा कि 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। आज के दिन महायोगी भगवान गोरक्षनाथ की इस पावन धरा पर 40 हजार युवा मिशन रोजगार के तहत रोजगार प्राप्त करेंगे और लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये से अधिक का ऋण भी आज लोगों को दिया जायेगा। इसके लिए सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं। हम सब का हमेशा से एक उद्यघोष रहा है कि हर हाथ को काम और हाथ को रोजगार मिले। साथ ही हर खेत को पानी मिले। यह भारतीय जनता पार्टी प्रारम्भ से ही सोंचती थी। आज हर व्यक्ति को डिजिटली सक्षम बनाया गया है। जिससे रोजगार के सृजन हुये। आज गोरखपुर में जिस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है उसमें करीब 120 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर सीएम योगी ने सरकारी विभागों को निर्देश दिया कि जो भी युवा रोजगार मेले में आये हैं। उन सभी का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाये।