जहानाबाद। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या पटना जंक्शन के पास एक होटल में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन के निकट वीणा सिनेमा के बगल में होटल मीनाक्षी में महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतका जहानाबाद की रहने वाली है। मृतका का नाम शोभा कुमारी बताया गया है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, महिला की हत्या का आरोपी उसके पति को बताया जा रहा है। बताया गया है कि महिला के पति ने कट्टे से गोली मारी है। पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी पति का नाम गजेंद्र कुमार बताया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, मृतका जहानाबाद के सैदाबाद के परसैना गांव की रहने वाली है। दंपती होटल के जिस कमरे में ठहरे थे, उसमें संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं। फर्श पर सिंदूर भी बिखरा पड़ा है।
पुलिस को कमरे से युवती का एक बैग मिला है, जिसमें पिस्टल होने की बात कही जा रही है। संभवतः सरकारी पिस्टल है, जिस पर अंकित नंबर से यह पता लगाया जा रहा है कि शोभा की तैनाती कहां थी। गजेंद्र उसका पति है भी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
मीडिया को प्रवेश से रोका, एफएसएल की टीम करेगी जांच
पुलिस ने होटल के अंदर मीडिया को अभी प्रवेश नहीं करने दिया है। फिंगर प्रिंट एकत्र करने के लिए एफएसएल की टीम बनाई गई है। प्रारंभिक जानकारी में कट्टा बरामद होना बताया गया है। वहीं, महिला के बैग से एक पिस्टल बरामद होने की बात भी कही जा रही है।
पटना में प्रशिक्षण ले रही थी शोभा
इधर, जहानाबाद से सामने आई जानकारी के अनुसार, यहां के काको थाना क्षेत्र के दमुआ निवासी गजेंद्र कुमार पूर्व चौकीदार रामाशीष यादव का पुत्र है।
उसकी सिपाही पत्नी शोभा कुमारी पटना में सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। काको थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार, गजेंद्र का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था।