नई दिल्ली: शुक्रवार 20 अगस्त को शुरुआती कारोबार में भारतीय करेंसी ‘रुपया’ डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर खुला। महंगे क्रूड और कमजोर शेयर बाजार के कारण एफआईआई के विदेशी पूंजी के निरंतर निकासी के बदौलत आज रुपया डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया।
किस स्तर पर खुला था रुपया?
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.17 पर कमजोर होकर खुला और फिर 83.20 के न्यूनतम स्तर को छू गया। खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.18 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
कल 15 पैसे मजबूत हुआ था रुपया
कल यानी गुरुवार को भारतीय करेंसी रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 83.13 के स्तर पर बंद हुआ था। आज डॉलर की ताकत का अनुमान 6 करेंसी से लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत बढ़कर 106.28 पर पहुंच गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि
रुपये में गिरावट का कारण अमेरिकी ट्रेजरी उपज में रिकॉर्ड वृद्धि है, जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को अपेक्षा से अधिक मुद्रास्फीति की संख्या के कारण मौद्रिक सख्ती की लंबी अवधि का संकेत दिया।
क्रूड के वायदे में भी तेजी
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत बढ़कर 93.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को पूंजी बाजार से 1,093.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
आज क्या है बाजार का हाल?
खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.15 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,468.09 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 52.15 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 19,572.55 पर ट्रेड कर रहा है।