नई दिल्ली। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे ‘ब्रह्मास्त्र’ हैं। उनके नाम पर ही पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
भाजपा कब जारी करेगी तेलंगाना में उम्मीदवारों की सूची?
चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इस सवाल पर जवाब देते लक्ष्मण ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव बाद सीएम पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले दो-चार दिनों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची सामने आ जाएगी।
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। चुनाव में भाजपा, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने राज्य विधानसभा की 119 सीटों में से 88 सीटें जीती थीं।