अभियुक्तों के कब्जे से 35 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक तमंचा व 10,800 रुपये नगद बरामद
एसटीएफ गोरखपुर व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा की गयी गिरफ्तारी
गैंग के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बहाने उनका पासवर्ड देखकर धोखे से कार्ड बदलकर निकालते थे पैसे
जनपद गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, मऊ आजमगढ़ व बलिया रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर निकाले थे पैसे
बलिया। एसटीएफ गोरखपुर एवं बलिया कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम बहादुरपुर के पास से धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले सात शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वही उनके पास से 35 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक तमंचा व 10,800 रुपये नगद बरामद किया। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने गुरुवार को किया।
कोतवाली पुलिस व एसटीएफ गोरखपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ खड़े है तथा कही जाने की फिराक में है। कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर पुलिया के पास स्वीफ्ट डिजायर कार के पास से सात अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। जमातलाशी के दौरान
35 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक तमंचा व 10,800 रुपये नगद बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता
अजय दूबे उर्फ छोटू बिहारी उर्फ बाबा पुत्र अरविन्द दूबे निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व वर्तमान पता घेजा थाना सकुराबाद जिला जहानाबाद बताया। आशीष यादव उर्फ भोलू पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी जैनपुर टोला असनहीया थाना गुल्हरिया जनपद गोरखपुर, दुर्गेश पाण्डेय पुत्र गंगादयाल पाण्डेय निवासी रघुवाडीह खुर्द पोस्ट भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर तथा वर्तमान पता कटनिया ढाला पथरा थाना रामगढ गोरखपुर बताया। अभिषेक कुमार पुत्र स्व रामसिधारी निवासी हरनही चम्पा देवी स्कूल के पीछे थाना बांसगाव गोरखपुर तथा वर्तमान पता छोटका पथरा कटान के आगे थाना रामगढ गोरखपुर और
अभिलाष सिंह उर्फ ऋषु सिंह पुत्र महात्म सिंह निवासी रामजानकी नगर नकहा नम्बर- 1 नीयर स्कालर्स एकेडमी थाना चिरूआ ताल गोरखपुर निवासी ग्राम बेरवा नानकार थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर बताया। मोहित साहनी पुत्र राजू सहनी निवासी विष्णुपुरम बसारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर व वर्तमान पता सेमरा नम्बर- 2 खजान्ची चौराहा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर और संदीप मिश्रा पुत्र स्व देवनारायण मिश्रा निवासी गोविन्दपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर व वर्तमान पता मोहरीपुर नूरदीनचक संझाई पोस्ट मोहरीपुर थाना चिलुआताल गोरखपुर बताया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, मऊ. आजमगढ, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर व अन्य कई जिलों में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटना को अंजाम दिया है। हम लोगों का यही पेशा है, इन्हीं रुपयों से हम लोग अपना जीवन यापन करते है। बताया कि 17 सितंबर 2023 को भी हम लोगों ने बलिया रेलवे स्टेशन के पास के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम कार्ड से रुपया निकाला था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया व प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह एसटीएफ टीम गोरखपुर समेत दोनों टीम के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।