हरिद्वार;- ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकार ज्वालापुर ने ज्वालापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज पुलिस जटवाड़ा से दो आरोपितों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 18 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम जाटोली कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश व विशाल पुत्र स्व. रविंद्र कुमार निवासी ग्राम हसौली शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश बताए।