खैराबाद सीतापुर ।अत्यंत प्राचीन नगरी खैराबाद में नई बाजार से बी.सी.एम. अस्पताल के मार्ग पर स्थित मां गौरी देवी मंदिर भक्तो की अनन्त आस्था का प्रतीक है।
जहां पर दूर दूर से लोग अपनी मुरादे लेकर माँ गौरी के दरबार में आते है और माता रानी सभी भक्तो की मुरादे पूरी करती है।
इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर हिंदू धर्म के साथ अन्य धर्मों से जुड़े लोग भी माता रानी के दरबार में सर झुकाते दिखाई देते है।इस मंदिर की स्थापना से जुड़ा महत्वपूर्ण तथ्य यह बताया जा रहा है कि लगभग 300 वर्ष पूर्व यहां पर स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे माता रानी अचानक प्रकट हुई थी,तभी से आस पड़ोस के लोगो द्वारा माता रानी का पूजन अर्चन प्रारंभ हो गया।कुछ समय बाद एक मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा कराया गया।माता रानी की कृपा से तब से आज तक मंदिर का विकास लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वैसे तो इस मंदिर में प्रतिदिन उत्सव सा माहौल रहता है,परंतु चैत्र व शरद की नवरात्रि पर यहा की छटा देखते ही बनती है। नवरात्रि पर प्रसिद्ध कथावाचकों की भक्ति रस से सराबोर कथा के श्रवण का लाभ खैराबाद के साथ साथ दूर दूर ले भक्तजनों द्वारा लिया जाता है व नवरात्रि के उपरांत आयोजित होने वाला विशाल भंडारा जनपद में विख्यात है। मंदिर के प्रबंधक अवधेश मिश्रा ,अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा की अद्वितीय लगन से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में प्रति वर्ष बड़ोत्तरी देखी जा रही है।माता रानी की कृपा से इस वर्ष विजयी नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता के अथक प्रयास से मंदिर को इसकी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे है। श्रद्धालु अवधेश जायसवाल व अंकित यादव व रवी जायसवाल द्वारा बताया गया कि खैराबाद नगर में स्थित यह मंदिर सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करता है,नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा इस मंदिर में अक्सर विशेष आयोजन किए जा रहे है।