त्रुटियों को संशोधन कर रिजल्ट किया जाए जारी
जेएनसीयू के घेराव करने की दी चेतावनी
बलिया। मंगलवार को सतीश चंद्र कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने रिजल्ट में कई त्रुटियों के खिलाफ प्राचार्य कक्ष के सामने दो दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया । छात्रों का कहना कि प्रत्येक साल जान बुझकर धन उगाही करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिए है। प्रत्येक सेमेस्टर में जान बुझकर किसी न किसी विषय में इन कम्पलीट या बैक आदि लगाकर 600 रुपए अवैध वसूली करा रहे है। कहाकि प्रथम वर्ष के छात्रों से समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र में प्रैक्टिकल बताकर सैकड़ों रुपए वसूल लिए गए और वापस करने के नाम पर प्राचार्य आनाकानी कर रहे है।
छात्रों ने एक स्वर से कहा कि तत्काल त्रुटियों संशोधन करके रिजल्ट को सही किया जाए और प्रथम वर्ष के छात्रों से लिए गए पैसे वापस किए जाए। अन्यथा अगले क्रम में विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा। क्रमिक अनशन के दौरान विपुल राय ,राकेश मोहन यादव,राहुल सोनी, संटू कुशवाहा ,प्रीति गुप्ता ,रंजना मिश्र ,अंकिता सिंह पूजा पांडे ,चंदन पांडेय,रौनक पांडेय ,सुजीत सिंह ,प्रदीप पांडेय ,संजीत सिंह पियूष केशरी,सौरभ पाण्डेय,आदर्श यादव रंजित राय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रही ।