IDBI Admit Card 2023 हुआ जारी

डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आईडीबीआई की ओर से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘O’ के 600 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन किया था केवल उनका ही एडमिट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड आईडीबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और दिया गया कैप्चा
कोड भरने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन टेस्ट में माइनस मार्किंग भी रखी गयी है, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी।

इंटरव्यू में केवल वे ही उम्मीदवार क्वालीफाई कर पाएंगे जो ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नियुक्त किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 600 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button