भारतीय चुनाव आयोग ने निर्वाचन कार्यों को बेहतर बनाने के लिए एप और पोर्टल उपलब्ध कराए

देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मध्यप्रदेश (MP Election 2023), छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक चार चरणों में वोटिंग होनी है।

चुनाव आयोग ने मतदान को पारदर्शी और बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए मतदाताओं के लिए कई ऐसे एप्स (Election Apps) विकसित किए हैं जिससे वोटर को कई बड़े अधिकार मिले हैं। इसी के साथ वोटर इन एप्स से मतदान से संबंधित कई कामों को आसानी से निपटा सकते हैं, इसलिए अगर आप भी एक वोटर हैं तो ये एप आपके पास होने बेहद जरूरी हैं।

भारतीय चुनाव आयोग ने निर्वाचन कार्यों को बेहतर बनाने के लिए एप और पोर्टल उपलब्ध कराए हैं, इनमें शामिल हैं…

सी-विजिल
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का त्वरित निराकरण इस एप से हो सकेगा।
अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत केवल फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से ही नहीं बल्कि आडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे।
यदि कोई नागरिक इस विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो उसका वीडियो या ऑडियो सी-विजिल एप्लीकेशन पर भेजकर शिकायत कर सकता है।
यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर उपलब्ध है और सामान्य मामलों में शिकायतों की जांच 100 मिनट के भीतर हो जाती है।

वोटर सर्विस पोर्टल
वोटर सर्विस पोर्टल उन लोगों के लिए बेहद खास जो अभी नए वोटर हैं या 18 वर्ष से अधिक उम्र के वो नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची से नहीं जुड़ा है। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

इसी के साथ लोग पंजीकृत मतदाता नाम या पता संशोधन करने के लिए या अपना नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए भी यहां आवेदन कर सकते हैं।

सुविधा पोर्टल
सुविधा डाट इसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर जाकर भी लोग नामांकन फार्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। कर सकते हैं। इसका उपयोग कर विभिन्न अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

वोटर हेल्पलाइन एप
मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए इस एप का इस्तेमाल होता है। इसमें फार्म जमा करने, डिजिटल फोटो मतदाता सूचना पर्ची डाउनलोड करने शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं।

वोटर टर्नआउट एप
इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर निर्वाचन में वोटर टर्नआउट (पुरुषों, महिलाओं और तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) की संख्या सहित देखा जा सकेगा।

सक्षम ECI मोबाइल एप
दिव्यांग लोगों के लिए चुनाव आयोग हमेशा बड़े कदम उठाते रहता है। इसी के मद्देनजर दिव्यांग लोगों के लिए आयोग ने सक्षम एप निकाला है। इस एप के जरिए दिव्यांगजन निर्वाचक नामावली में अपनी दिव्यांगता दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button