हमास के ठिकानों पर लगातार इजरायल के हमले के बाद ऐसा लग रहा है कि आतंकी संगठन बौखला गया है। 7 अक्टूबर से दोनों के बीच जारी खूनी संघर्ष के बाद पहली बार हमास ने एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो हमास ने बमबारी रोकने के इरादे से ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया है।
दरअसल, आतंकी संगठन हमास ने एक 21 साल की लड़की मिआ शेम को बंधक बनाकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में लड़की काफी डरी-सहमी हुई है। लेकिन कहते हुए नजर आ रही है कि वो पूरी तरह से ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।
माना जा रहा है कि हमास ने यह वीडियो ब्लैकमेल करने के इरादे से बनाया है। वह इस वीडियो के जरिए तमाम देशों को यह बताना चाहता है कि इजरायल उस पर हमला कर रहा है और वह पीड़ितों की देखभाल कर रहा है। दुनिया के सामने जैसे उसकी छवि बनाई जा रही है। वो हकीकत नहीं है।
एक इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है। वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि वो हमले में घायल हो गई थी। लेकिन अब वो ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।