मछरेहटा / सीतापुर । शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के प्रथम दिवस शैलपुत्री के आगमन पर सैकड़ों वर्षों पुराने राम लीला दशहरा मेला के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 45 मछरेहटा की सदस्य जिला पंचायत सुनीता चौधरी के द्वारा राम लीला दशहरा मेला का फीता काट कर मेला का उदघाटन किया। मेला कमेटी संरक्षक वीर पाल सिंह, अध्यक्ष अंकित सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण भव्य स्वागत किया गया.
वही मछरेहटा मुस्लिम समाज के जमीला किन्नर, जावेद, शादाब काज़ी , सबनुर आदि लोगो ने भी रामलीला दशहरा मंच पर राज्य एवं कारागार मंत्री सुरेश राही का फूलों का हार पहना कर स्वागत किया बताते चलें राम लीला मेला दशहरा मछरेहटा क्षेत्र का लगभग दो सौ वर्षों से पुराना मेला दशहरा मैदान पर कमेटी द्वारा एक टूर्नामेंट का आयोजन 11अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू किया जिसका फाइनल मैच भी उदघाटन समारोह के अवसर पर बीहट बीरम बनाम सूरज पुर के बीच कड़ा मुकाबला एक सैकड़ा से अधिक दर्शकों ने देखा क्रिकेट मैच टास जीत कर बीहट बीरम ने बैटिंग करते हुए बीहट बीरम ने 12ओवर में 62 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए सूरज पुर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर सात ओवर में पांच विकेट खोकर 63 रन बनाकर मैच को जीत लिया दोनों टीमों के कप्तानों को मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही जी ने ट्रॉफी तथा पुरस्कार विजेता तथा उप विजेता टीम को देते बधाई दी। इस अवसर पर मेला कमेटी मंच व्यवस्थापक ठाकुर अमरेन्द्र प्रताप सिंह ऊर्फ चहलू सिंह कमेटी के वरिष्ठ सह संरक्षक बनारसी लाल गुप्ता , ऑडिटर एस पी सिंह, राजन रस्तोगी, मेला लीला अध्यक्ष दिनेश अवस्थी कल्लू पण्डित , सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सिंह, क्षेत्र के समानित प्रधान बसंत लाल लोधी, परनतप सिंह, रहीश, कलीम , ब्रजेश पाल सैकड़ो उपस्थिति रहे।