देवा बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तेरहीं संस्कार के दौरान कच्ची दीवार ढहने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी देवा पर उपचार चल रहा है।
सालेहनगर निवासी ब्रजमोहन के पुत्र की बीते दिनों दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार की शाम को उसकी तेरहीं का कार्यक्रम चल रहा था। ब्रजमोहन और उनके परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे तभी पड़ोस के रमेश के घर की जर्जर कच्ची दीवार भरभराकर उन सब पर गिर पड़ी। उसके नीचे ब्रजमोहन तिवारी (70) उनकी पत्नी प्रेमावती तिवारी(55) रीमा मिश्रा 35, पूनम तिवारी 23, राधा 22, बिट्टन तिवारी 25,आलोक मिश्रा 10, आरएन तिवारी 7 माह, सुनील कुमार 30,काजल मिश्रा 11, उसी दीवार के नीचे दब गए और घायल हो गए । ग्रामीणों ने आनन- फानन सबको बाहर निकाला और सीएचसी देवा ले गए। सीएचसी प्रभारी डा राधेश्याम गोंड ने बताया कि बृजमोहन तिवारी,पूनम तिवारी,राधा, बिट्टन तिवारी चार लोगों को ज्यादा चोट है जिन्हें जिले पर रेफर किया जा रहा है। अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है।