नई दिल्ली: भारत के खिलाफ खालिस्तानी की साजिश अभी भी जारी है। जानकारी है कि कनाडा के सरी में एक गुरुद्वारे पर पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में पीएम मोदी को ‘वॉन्टेड’ के रूप में दिखाया गया है। इसस पहले कनाडाई पीएम ट्रूडो खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के तार भारत से जोड़ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, सरी के गुरुद्वारा नानक देव के बाहर यह होर्डिंग लगाया गया है। इसमें पीएम मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का नाम और तस्वीर भी शामिल है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन घटनाक्रमों की जानकारी पुलिस को है, लेकिन उनकी तरफ से कोई दखल नहीं दिया जा रहा है। जून में खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की सरी में ही हत्या कर दी गई थी। हालांकि, अब तक कनाडाई पुलिस हमलावरों को लेकर कोई खुलासा नहीं कर सकी है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा था कि इस हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। इसे लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और आरोपों से इनकार किया था।