फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की तरफ से 5000 रॉकेट की बौछार दक्षिणी इजरायल पर की गई है। इसके बाद इजरायल की सेनाओं ने खुद को युद्ध के लिए तैयार बता दिया है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी से रॉकेटों की भारी बमबारी और इजरायल में हमास आतंकियों की घुसपैठ के बाद से इजरायल के रक्षा बलों ने शनिवार को युद्ध के लिए तत्परता की घोषणा की। वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा। इजरायल पर हुए हमले के बाद नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर देश की जनता को संबोधित किया।
देशवासियों से किया वादा
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद एक वीडियो बयान में कहा कि देश युद्ध में है। नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्ध में हैं और हम जीतेंगे।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘कोई ‘ऑपरेशन’ नहीं, कोई ‘राउंड’ नहीं बल्कि युद्ध है।’ हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद यह नेतन्याहू की पहली टिप्पणी है। हमास की तरफ से इजरायल पर चारों तरफ से रॉकेट की बौछार की गई। इजरायली पीएम ने वादा किया है कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा जो उसे अब तक नहीं पता है।’ पीएम ने देश की सेना को हमास आतंकियों के कब्जे वाले कस्बों को खाली कराने का भी आदेश दिया, जो गोलीबारी का निशाना बन रहे हैं।
दुश्मन के खिलाफ मोर्चा संभालते सैनिक
पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘सैनिक हर जगह पर दुश्मन के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। रॉकेट हमले के बाद इजरायल की सेना ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए। सेना ने कहा है कि दर्जनों आईडीएफ लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में ठिकानों पर हमला किया। इससे तेल अवीव और येरुशलम तक लगातार सायरन बजते हुए हवाई हमले हुए। इसमें कहा गया है कि सेना हमास के आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में लगी हुई थी। उन्होंने कम से कम सात स्थानों पर इजरायल में घुसपैठ की थी।
बॉर्डर पार कर हुए दाखिल
सेना ने बताया कि आतंकी बॉर्डर को पार कर देश में दाखिल हो गए थे। उन्होंने यहां तक कि हवा के जरिए इजरायल पर भी हमला किया था। देश के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है। पीएम नेतन्याहू भी मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय पहुंचे थे। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं।