अक्षय कुमार OMG 2 के बाद एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ इस हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें वह IIT धनबाद के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं।
इस फिल्म के जरिये वह पश्चिम बंगाल में 1989 में कोयले की खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाने की कहानी को दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है।
शुरू हुई मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग
‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अब इस फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की है। जिसकी जानकारी खुद खिलाड़ी कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की।
उन्होंने ‘मिशन रानीगंज’ की इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, एडवांस बुकिंग ओपन। अक्षय के अलावा पूजा एंटरटेनमेंट ने भी ‘मिशन रानीगंज’ की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन को देखने से बस आप एक कदम दूर हैं। मिशन रानीगंज की रिलीज को बस दो दिन ही बाकी हैं। उन्होंने एडवांस बुकिंग की जानकारी देने के साथ ही इसका लिंक भी फैंस के साथ शेयर किया।
टक्कर लेंगे अक्षय कुमार
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर शहनाज गिल और भूमि पेड्नेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ 6 अक्टूबर को टकराएगी। इससे पहले अक्षय कुमार की मूवी ‘OMG 2’ ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से टक्कर ली थी।