वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवि अश्विन जैसे दिग्गजों का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन संभवतः आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं.
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप होगा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तकरीबन 36 साल के हैं. जबकि अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाना है. तब तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, इस बात की संभावना बेहद कम है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट में आराम दिया जा सकता है या फिर वह रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं. इसके अलावा विराट कोहली की उम्र 35 साल है.
इन दिग्गजों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप…
वर्ल्ड कप 2027 तक विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा. इसके अलावा रवि अश्विन की उम्र 37 साल है. बहरहाल, इन तीनों भारतीय क्रिकेटरों का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और बांग्लादेश शाकिब अल हसन आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते दिख सकते हैं. डेविड वार्नर 37 साल के हैं. जबकि बेन स्टोक्स और शाकिब अल हसन की उम्र क्रमशः 32 साल और 36 साल है. इस कारण इन दिग्गजों का अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल माना जा रहा है.