नवल शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिसशिप के 240 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। ऐसे अभ्यर्थी जो नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी निर्धारित की गयी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा जिसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इस भर्ती के लिए सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल होगा निर्धारित स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। एक वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रतिमाह और दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 8050 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।