पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान-मध्य प्रदेश के दौरे पर,करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के दौरे पर हैं. इन दोनों राज्‍यों में पीएम मोदी करोड़ों रुपयों की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस साल के अंत में दोनों राज्यों में चुनाव से पहले, 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में 19,260 करोड़ रुपये और राजस्‍थान में लगभग 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इनमें राजस्थान में मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन भी शामिल है. जिसकी लागत रु. 4,500 करोड़ रुपये, और दराह-झालावाड़-टेंडर खंड पर NH-12 (नया NH-52) पर एक चार-लेन सड़क निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की हैराजस्‍थान में पीएम मोदी सुबह लगभग साढ़े दस बजे चित्‍तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे. इसके बाद चित्‍तौड़गढ़ में विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे.

Related Articles

Back to top button