बिहार- पुलिस विभाग में एसआई के पदों पर नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से पुलिस अपर निरीक्षक के 1275 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गयी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ बीपीएसएससी की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी इस डेट से BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी इसके साथ ही अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता भी पूर्ण करनी होगी।
इस भर्ती में चयन के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अंत में तृतीय चरण- शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा।