बालों से डैंड्रफ हटाने, बालों को झड़ना रोकने के लिए, बाल बढ़ाने के लिए और बालों को मोटा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दानों से स्कैल्प को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण भी मिलते हैं. इन दानों को बालों पर कई तरीकों से लगाकर इनके फायदे उठा सकते हैं.
पतले बालों के लिए
मेथी के दानों को पतले बालों पर लगाने के लिए आधा कप नारियल के तेल (Coconut Oil) में 2 चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें. तैयार है आपका मेथी का तेल. इस तेल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. बाल घने और मजबूत बनते हैं.
बालों का झड़ना रोकने के लिए
अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं तो 2 चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस मेथी के पेस्ट को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2 दिन इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
डैंड्रफ होगा दूर
मेथी के दानों को नींबू के रस के साथ पीसकर बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. इस हेयर मास्क से डैंड्रफ और बिल्ड-अप दोनों ही स्कैल्प से हट जाते हैं.