गांधी जयंती पर मुशायरे में शायरी और कलाम से सजेगी शाम

शायर डॉ. अंजुम बाराबंकवी, कवि रामप्रकाश ‘बेखुद’ लखनवी सहित कई कवि होंगे शामिल
बाराबंकी।
गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आगामी 02 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें शायरी और कलाम से देश के जाने माने कवि और शायर अपनी रचनाओं से शाम को सजाएंगे। नगर के गांधी भवन में आगामी 01 अक्तूबर से 07 अक्तूबर तक होने वाले अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को दिन भर तैयारियां चलतीं रहीं। कार्यक्रम संयोजक गांधीवादी राजनाथ शर्मा ने बताया कि सन 1978 से गांधी जयंती पर आयोजित होने वाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि इस साल 02 अक्तूबर को नगर पालिका के बजाए गांधी भवन में शाम 7 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के होने को लेकर गांधी ट्रस्ट परिवार बहुत उत्साहित है।

शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती पर होने वाले आयोजन में शायर डॉ अंजुम बाराबंकवी (भोपाल), कवि रामप्रकाश ‘बेखुद’ लखनवी, के साथ ही सलीम सिद्दीकी, पपलू लखनवी, फैज़ खुमार, सगीर नूरी, आदर्श बाराबंकवी, डॉ रेहान अल्वी, जाहिद बाराबंकवी, नफीस बाराबंकवी, शाद बाराबंकवी, किरन, जितेंद्र श्रीवास्तव ‘जीतू’ जैसे अन्य कवि और शायर अपनी रचनाओं से आयोजन में समां बांधेंगे। शर्मा ने बताया कि 02 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बालाजी का बचपन स्कूल की छात्राओं द्वारा गांधी भजन से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। इस दौरान गांधी भवन में मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तदोपरांत यूपीडा व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर एवं पूर्व आईजी राजेश कुमार पांडेय चरखा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। तदोपरांत गांधी दर्शन, मद्य निषेध, कौमी एकता और स्वदेशी स्वावलंबन पर व्याख्यान आयोजित होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सरवर अली, शिवशंकर शुक्ला, मो. उमैर किदवई, सलाहउद्दीन किदवई, समाजसेवी अशोक शुक्ला, विनय कुमार सिंह, वासिक रफीक वारसी, मृत्युंजय शर्मा, नीरज दूबे, हुमायूं नईम खान, सरदार राजा सिंह, अतार्रहमान सज्जन, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, दानिश आजम वारसी, पाटेश्वरी प्रसाद, अशोक जायसवाल, बबलू असलम, अश्वनी शर्मा, रंजय शर्मा, विजयपाल गौतम, विनोद भारती, साकेत मौर्या, राजेश यादव सहित कई लोग मौजदू रहे।

Related Articles

Back to top button