जोधपुर । शहर में गुरुवार को ईद मिनाद उन नबी का पर्व अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। जूलूस ए मोहम्मदी को तंजीम अईम्मा ए अहले सुन्नत की सरपरस्ती में पूरी मुस्लिम आवाम के साथ बड़े इत्मीनान और एहतराम के साथ निकाला गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में फैल रही नफरतों को रोकने के लिए एक बेहतरीन पैगाम दिया है। जूलूस के दौरान जगह जगह पर मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संस्थाओं ने जूलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल गुल पोषी कर के किया। इस मौके पर साजिद खान ने बताया कि हमारे कोशिश समाज में फैल रही बुराइयों को रोकने और पूरे देश में सद्भावना को मजबूत करने के लिए पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया है।
जूलूस को स्टेडियम से ओलमा इकराम हाजी मोइनुदीन अशरफी,कारी इकराम,मौलाना जावेद,कारी उम्मेद अली, मुफ्ती आलमगीर और जोधपुर के तमाम ओलमाओं ने कुरान पाक को तिलवात के बाद हरी झंडी दिखा के रवाना किया।
अपने तय समय अनुसार जुलूस ईदगाह पहुंच कर देश की खुशहाली और अमन की दुआओं के साथ खत्म हुआ। कार्यक्रम की संरचना में मौलाना हाफिज जावेद, सैय्यद मोइन अशरफी,मौलाना रफीक,मौलाना अंजार ,मौलाना नफीश, मोहम्मद जावेद,मोहसिन अत्तारी,राजू खान,मोहम्मद यूसुफ,जमाल कुरेशी,अकबर पठान,इमरान कुरेशी,शकील अहमद, शीफरान राठौड़, अरफात पठान,हैदर नूरी,कय्यूमअहमद सलीम आदि मौजूद रहे।