बीकेटी तहसील क्षेत्र के बी-पैक्स चौगवां में सभापति जिला सहकारी बैंक लि.,लखनऊ वीरेन्द्र प्रताप सिंह,की अध्यक्षता एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक,सहकारिता की मौजूदगी में किया गया।आयोजित कार्यक्रम में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक,सहकारिता द्वारा सभा में उपस्थित कृषको का बी-पैक्स की सदस्यता ग्रहण कर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिये जाने का आवाहन किया। विधायक योगेश शुक्ला ने मेगा कैम्प में आये कृषको को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही सहकार से समृद्धि के मूलमंत्र के अन्तर्गत किसानों की आय को दोगुनी करने, सिचाई की सुविधायें,उर्वरक,उन्नत बीज,विपणन,डेयरी कार्यकलापों,पशुपालन,मधुमक्खी पालन,कृषि उत्पादन एवं उत्पाद के प्रसंस्करण आदि से सम्बन्धित समस्त जानकारियां किसानों को बताई तथा उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसान बी-पैक्स से जुडे और उसके सदस्य बनकर अधिक से अधिक लाभ ले।अन्त में बैंक सभापति वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जनपद के समस्त किसानों को बी-पैक्स से जुड़कर सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया तथा बी-पैक्स से मिलने वाली सुविधाओं जैसे राशन की दुकान,समुदायिक केन्द्र,सबसे सस्ते दर पर किसान क्रेडिट कार्ड आधारित ऋण तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। सदस्यता मेगा कैम्प में सभापति द्वारा समस्त कृषक भाईयो को धन्यवाद ज्ञापित किया।सदस्यता महा अभियान मेगा कैम्प में बैंक के संचालक विनय प्रताप सिंह,बृजेन्द्र कुमार वर्मा,दिवाकर सिंह,अपर जिला सहकारी अधिकारी रविशंकर चौधरी,शाखा प्रबन्धक सुभाष श्रीकृष्ण चितले,रंजीत कुमार यादव सहित बी.के.टी. के समस्त बी-पैक्स के सभापति,किसान तथा अन्य सम्मानित लोग शामिल हुए।