लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के.लक्ष्मण ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ओबीसी समाज को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के समर्थन से नरेन्द्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के नारे को आचरण में लाकर दिखाते हैं। किसानों,महिलाओं,पिछड़ों और गरीबों के लिए काम करते हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते के. लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ों के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए के.लक्ष्मण ने कहा कि राजीव गांधी ने विपक्ष के नेता के तौर पर मण्डल कमीशन का विरोध किया था। ऐसे लोग आज महिला आरक्षण बिल का विरोध कर रहे हैं। जिस कांग्रेस पार्टी ने काका कालेलकर समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करना उचित नहीं समझा, आज उन्हें ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना याद आ रही है। राहुल गांधी कभी दलित,कभी पिछड़ा और कभी जनेऊधारी बन जाते हैं।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने चाय बेचा लेकिन देश नहीं बेचा है। मोदी के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 की समाप्ति,मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं।