हरियाणा के 17 जिलों में बनाए ग्रुप डी परीक्षा केंद्र

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी के लिए होने वाली दो दिवसीय परीक्षा के लिए राजधानी चंडीगढ़ समेत प्रदेश भर में 1072 परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला किया है। इन केंद्रों में चार शिफ्टों के दौरान 12 लाख से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चतुर्थ श्रेणी के 13 हजार 536 पदों के लिए आवेदन करने के बाद 21 व 22 अक्टूबर को सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन करने का फैसला किया गया है। इसके लिए 13 लाख 84 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के 17 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर तीन लाख 47 हजार 869 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। आयोग के अनुसार चंडीगढ़, फरीदाबाद व गुरुग्राम में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए पंचकूला जिले में 52, अंबाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र में 64, पानीपत, जिले में 51, करनाल जिले में 64, गुरुग्राम में 75, फरीदाबाद में 107, पलवल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगढ़-नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक का रहेगा। खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे।

Related Articles

Back to top button