सिंगाही खीरी। कस्बे में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वामन भगवान का जन्मोत्सव मंगलवार 26 सितंबर को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं में खेल की प्रतिभा उजागर करने के उद्देश्य से किया गया है जिसका उद्घाटन नगर अध्यक्ष एवं थाना अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।
कस्बे में वामन द्वादशी का महोत्सव 26 सितंबर मंगलवार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वामन भगवान के महोत्सव में नगर में वामन भगवान के सुंदर स्वरूपों की झांकीयों की शोभा यात्रा निकाल कर कस्बे का भ्रमण करने की परम्परा है। वामन भगवान के जन्म महोत्सव के उपलक्ष में कस्बे की गुड़मंडी बाजार में युवाओं में खेल की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाता है कस्बे में शुक्रवार को कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम वह सिंगाही थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया इस अवसर पर प्रदीप पुरवार ,श्रीराम सिंह, नरेंद्र गुप्ता,बालकुमार वर्मा,पैकरमा गुप्ता, कबड्डी टूर्नामेंट समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।