पीलीभीत। ज़िलाधिकारी पीलीभीत से प्राप्त दिशानिर्देश पर औषधि निरीक्षक नेहा वैश द्वारा थाना जाहानाबाद अंतर्गत ग्राम परेवा वैश व डांग मे लगातार दो दिन से छापामार कार्यवाही की गयी।कल दिनांक 20 सितम्बर को दवा व्यवसायी मैसर्श केजीएन मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण मे भारी अनियामित्तायें पायी। गयी मौके पर कुछ स्वापक एवं मन प्रभावी औषाधियां भंडारित थी।जिसके बिल प्रतिष्ठान स्वामी नहीं दिखा सके।तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक प्रतिष्ठान को बंद कारवा कर औषाधियों के कर्य एवं विक्रय पर रोक लगा दी। औषधि निरीक्षक द्वारा मामले को आख्या के माध्यम से सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल,बरेली को सूचना प्रेषित की गयी। ज़िनके द्वारा नोटिस के माध्यम से नियामानुसार कार्यवाही की जायेगी। ग्राम करगैंना थाना जाहानाबाद स्थित एक अन्य के.जी.एन. मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में दवाओं के क्रय् व विक्रय से संवंधित बिल आदि की जाँच की गयी व उक्त प्रतिष्ठान में प्राप्त कमियों की आख्या मौके पर तैयार कर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को प्रेषित की गयी व तत्काल कार्यवाही करते हुए मौक पर दवा विक्रय पर रोक लगा दी गयी और प्रतिष्ठान को बंद कारवा दिया गया।मेडिकल स्वामी के विरुद्ध नोटिस के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।कुछ दवा व्यवसायी मौके से अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए,जिनको कारण बताओ नोटिस प्रेषित कर कार्यवाही की जायेगी ।