अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट का आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश,

रामसनेहीघाट बाराबंकी। अपन निदेशक स्वास्थ्य डॉ पवन कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर मिली कर्मियों को सुधारने के निर्देश दिए इस दौरान डेंटल कक्ष में गंदगी मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की।

अपन निदेशक स्वास्थ्य डॉ पवन कुमार गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचे जहां पर मरीजों की भारी भीड़ होने के कारण डॉक्टर अपने-अपने कक्ष में मरीज का उपचार कर रहे थे, अपन निर्देशक ने पहले तो अस्पताल में खड़े होकर मरीज की तरह अस्पताल का हाल जाना उसके बाद सीधे वह केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अमरेश कुमार के कक्ष में पहुंचे जहां पर उन्होंने अधीक्षक की उपस्थिति ना होने के बारे में जानकारी ली जिस पर मौजूद डॉ रमेश कुमार ने श्री वर्मा को अवकाश पर होने की बात कही इसके बाद अपर निदेशक ने सीधे मरीज को देख रहे डॉक्टर के पास पहुंचे तथा मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, अपन निदेशक डॉक्टर पवन कुमार ने निरीक्षण करते हुए ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, सहित पूरी सीएचसी का निरीक्षण किया, एटीसी वार्ड में मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीजों की भर्ती फाइल न बनने पर नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल ऐसी कमियों को सुधारने का निर्देश दिया इस दौरान डेंटल कक्ष में डेंटल मशीन के ऊपर काफी गंदगी मिलने पर अपर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान डॉक्टर रमेश कुमार, डॉक्टर रईस खान, अनुराग पाठक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button