जगदलपुर। विघ्न विनायक भगवान श्रीगणेश की उपासना का पर्व श्रीगणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को मनाया जायेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रीगणेश चतुर्थी पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथी में परंपरानुसार विधि-विधान के साथ विघ्न विनायक श्रीगणेश की स्थापना की जाती है। मान्यताओं के मुताबिक श्रीगणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की उपासना करने से सुख, समृद्धि, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि इस दिन श्रीगणेश को अपने घर लेकर आते हैं और पूरे 10 दिन इसकी पूजा व उपासना कर अपनी मनोरथ पूरा करने की विनती करते हैं।
रियासत कालीन जगन्नाथ मंदिर के पंडित सुभांशु पाढ़ी ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से 19 सितंबर दोपहर 03 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। यही वजह है कि इस बार श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व 19 सितंबर को मनाया जायेगा। श्रीगणेशजी की मूर्ति स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।