राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम हबीबपुरा रपटा, झरखेड़ा जोड़ और ढ़कोरा पुलिया के समीप से दबिश देकर 240 लीटर अवैध शराब और तीन बाइकें जब्त की हैं। जबकि अंधेरे का फायदा लेकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हबीबपुरा रपटा के समीप से दबिश देकर बाइक क्रमांक एमपी 39 एमजे 3740 व 80 लीटर अवैध शराब जब्त की, जबकि आरोपित रामविलास पुत्र हीरालाल नैनावत निवासी दूधी मौके से फरार हो गया। वहीं झरखेड़ा जोड़ के समीप से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमवी 1552 और 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई, जबकि आरोपित विनेश पुत्र धर्मेन्द्र नैनावत निवासी दूधी अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया। उधर ढ़कोरा पुलिया के समीप से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमयू 2044 व 80 लीटर अवैध शराब जब्त की, जबकि आरोपित सूरजसिंह कंजर निवासी दूधी मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से तीन लाख 40 हजार रुपए कीमती तीन बाइकें व 48 हजार रुपए कीमती 240 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।