पांच शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों रुपये के चोरी के जेवरात व नकदी बरामद

असन्द्रा पुलिस का गुडवर्क
सिद्धौर, बाराबंकी।
पिछले कई महीनों से सिर दर्द बने शातिर चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए थाना प्रभारी असन्द्रा ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी बरामद की। पकड़े गये चोरों ने क्षेत्र में चोरी की गयी कई वारदातों को स्वीकार किया है। थाना प्रभारी ने सभी चोरों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना असन्द्रा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से शातिर चोरों का गिरोह सक्रिय था। आयेदिन कहीं न कहीं शातिर चोर किसी घर या दुकान में धाबा बोल करके अपना कमाल दिखा देते थे। जबकि पीड़ित घटना की षिकायत करता था तो थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाष में जुट जाते थे लेकिन सफलता उनको नही मिल रही थी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोष भी पनप रहा था। उच्चाधिकारियों ने थाना प्रभारी असन्द्रा अमर चौरसिया को जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के निर्देष भी दिए थे। रविवार सुबह थाना प्रभारी असन्द्रा अमर चौरसिया ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके पजावा मोड़ के पास से कोतवाली हैदरगढ़ के ग्राम बल्लोपुर निवासी शनि पुत्र गुलजार, जनपद रायबरेली के थाना षिवगढ़ के ग्राम बैती निवासी बबित पुत्र पप्पू व जनपद लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के ग्राम ककरहा निवासी राममिलन पुत्र बैजू को धर दबोचा। तलाषी के दौरान इन चोरों के पास से पुलिस ने सोने और चंादी के जेवरात व 305 रुपये नकद बरामद किये। वहीं इससे पूर्व शनिवार की रात्रि को थाना प्रभारी असन्द्रा ने गनी का पुरवा मोड़ के पास में थाना असन्द्रा के ग्राम गोसाई का पुरवा निवासी पृथ्वी पाल पुत्र रामदास सोनू पुत्र षिवपति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन दोनो व्यक्यिों के पास से चोरी किये गये जेवरात व 1350 रुपये नकद बरामद किये। पकड़े गये चोरों के बारे में थाना प्रभारी असन्द्रा ने बताया कि पृथ्वी पाल और सोनू ने बीती 15 अगस्त की रात्रि को ग्राम कुंवरपुर और ग्राम दलसिंहपुर में हुई चोरी की घटनाओं को स्वीकारा है। वहीं गैर जनपद के पकड़े गये चोरों ने बीती 13/14 जुलाई की रात्रि को ग्राम पंचायत पष्चिम बेलाव में चोरी की घटनाओं को स्वीकारा है। उन्होने यह भी कहा कि चोरों ने जो पिपरमेंट का तेल चोरी किया था उस तेल को इन लोगों ने बेच दिया था। थाना प्रभारी ने पकड़े गये पांचो चोरों को जेल भेज दिया है। असन्द्रा पुलिस के इस गुडवर्क के साथ में ही क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उनको यह उम्मीद है कि अब असन्द्रा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

बाक्स
दहेज हत्या आरोपी गिरफ्तार
सिद्धौर, बाराबंकी।
थाना प्रभारी असन्द्रा ने दहेज हत्या के आरोप में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, एक पखवारा पूर्व कस्बा सिद्धौर के मालवीनगर निवासी सुषील पुत्र बैजनाथ की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनों ने पति सहित अन्य लोगों पर दहेज हत्या की आषंका जतायी थी। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके लाष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने सुषील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button