बदायूँ:- जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के निमित्त बदायूँ विधानसभा के ग्राम बरखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ कलश में पवित्र मिट्टी व चावल एकत्रित किये।
जिलाध्यक्ष ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के वीरों और वीरांगनाओं के सम्मान में शुरु हुआ ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान आज जन अभियान बन चुका है।आज इसी क्रम में बदायूँ विधानसभा के ग्रामसभा बरखेड़ा में कार्यकर्ताओं साथ कलश में पवित्र मिट्टी/चावल एकत्रित कर देश के अमर बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने कहा इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है। साथ ही कहा एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाना हमारा परम सौभाग्य है और ऐसे सौभाग्यमय उत्सव रस की तरह जन-जन तक पहुँचना सुनिश्चित हो ये पार्टी का परम ध्येय है।