बाराबंकी। हरख ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में आवारा पशु फसलों को खाकर चौपट कर रहे हैं। हरख ब्लॉक की मेहंदीपुर हरख गल्हामऊ तमरसेपुर ताहीपुर मानपुर बंदगीपुर नेवली आदि गांवों में इन दिनों भारी मात्रा में आवारा पशु घूम रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश के कारण मानपुर गौशाला में पानी भर जाने के बाद यहां से पशुओं को बहलोलपुर ले जाते समय रास्ते में छोड़ा गया जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश के चलते मानपुर गौशाला से बेसहारा पशुओं को बहलोलपुर गौशाला के लिए ले गए जिन्हें रास्ते में ही छोड़ दिया गया और कागजों पर ही खाना पूर्ति की गई तथा बहलोलपुर गौशाला द्वारा जानकारी देने से इनकार किया गौशाला प्रभारी ने बताया जानकारी देने की मनाही है.
इस संबंध में विकासखंड अधिकारी हरख संदीप श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता करने पर बताया कि 90 पशु मानपुर से बहलोलपुर शिफ्ट किए गए और अभी मौजूद 18 पशु मानपुर में है और बहलोलपुर में पहले से मौजूद 111 पशु थे मानपुर के मिला कर लगभग 225 है सवाल यह है कि बाकी पशु क्या हुए।
वही दूरभाष के माध्यम से वार्ता करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0भानु प्रताप ने बताया कि बारिश से पहले मानपुर गौशाला में 216 जानवर मौजूद थे। पहली बारिश में 19 जानवर बहलोलपुर गौशाला में शिफ्ट किए गए।24 जानवर बलछट गौशाला में शिफ्ट किए गए।40 जानवर नेबलेट गौशाला में शिफ्ट किए गए।उसके बाद 133 जानवर बचे। अबकी बरिश में 114 बहलोलपुर शिफ्ट किए गए। और मानपुर गौशाला में कुल 17 जानवर बचे। सवाल यह है कि पशु डॉ0 एवं खंड विकास अधिकारी की पशुओं की गिनती के आकलन कि संख्या अलग-अलग है बाकी पशु क्या हुए।