जैसलमेर । भारतीय कस्टम सेवा के प्रशिक्षु निरीक्षकों को 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल की बीओपी और फेंसिंग की बनावट, सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से रूबरू करवाया गया। सीमा सुरक्षा बल के प्रादुर्भाव से लेकर अभी तक के सफर के इतिहास के साथ-साथ 1971 के ऐतिहासिक युद्ध स्थली लोंगेवाला के रणनीतिक और सामरिक महत्व के विषय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यवाहक समादेष्टा 173वी वाहिनी रविशंकर प्रसाद ने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दीं। इस अवसर पर बल के अधिकारियों सहित वाहिनी के तमाम जवान उपस्थित रहे।