गोपेश्वर । हिमालय दिवस पर शनिवार को चमोली जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में हिमालय बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। छात्र-छात्राओं को हिमालय प्रतिज्ञा भी दिलवायी गई।
कर्णप्रयाग महाविद्यालय में हिमालय दिवस पर भूगोल विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इनमें स्लोगन प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, सपना द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, किरन द्वितीय, निबन्ध प्रतियोगिता में किरन, श्वेता, सारिका थपलियाल, क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, प्रेमा द्वितीय रही। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड, डा. एमएस कंडारी, डॉ तौफिक अहमद, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. नरेंद्र पंघाल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को हिमालय बचाओ की प्रतिज्ञा भी दिलवायी।
दूसरी ओर हिमालय दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में छात्र-छात्राओं को संस्कृत में हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य प्रो. पंकज पन्त ने छात्रों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र के मौसम चक्र में प्रदूषण के कारण धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है, इन बदलावों से सिर्फ प्रकृति के नुकसान के साथ साथ मानव समाज भी प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण हिमालय खतरे में है। हिमालय को इस प्रदूषण से बचाना है तो आम जन मानस को इस मुहिम से जोड़ना जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. पंकज पन्त, डॉ. नंदकिशोर चमोला, डॉ. राजेश भट्ट आदि मौजूद थे।