पीलीभीत। भारतीय कलाकार संघ उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष चैनबाबू ने जिलाधिकारी पीलीभीत को दिए ज्ञापन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में स्थित प्राचीन लाल किले से विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। जिसे 17 सितंबर को लागू किया जाएगा योजना के अंतर्गत पारंपरिक 18 कारीगरों को शामिल किया गया है। परंतु पेंटर व चित्रकार को इस योजना से वंचित रखा गया है जबकि भारत में पेंटर का बहुत बड़ा तब का है जो इस पारंपरिक कला कार्य में लगा हुआ है। और अपनी जीवका चला रहा है।पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर होता है।और इस कला पर लाखों परिवार आश्रित देते हैं।भारतीय कलाकार संघ ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए पेंटरो को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से फुरकान शाह,विवेक रस्तोगी,सोनू,शरीफ अहमद,कुबेर,किशन,शाहीद आदि कई लोग मौजूद रहे।